आवश्यक सूचना :- 1) सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।

योजना का सारांश

सात निश्चय - 02 “हर खेत तक सिंचाई का पानी” के अंतर्गत मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना में पूर्व से तकनीकी दल द्वारा सर्वेक्षित स्थलों पर एवं पोर्टल से प्राप्त आवेदनों को मिलाकर कुल 35,000 नलकूपों के लिए अनुदान का प्रावधान।


लघु जल संसाधन विभाग , बिहार
PLEASE WAIT