स्वीकृति के पश्चात् 60 दिनों के अंदर आवेदित
स्थल पर कृषक द्वारा बोरिंग गाड़ कर
अनुदान का दावा पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा ।
लाभुक कृषक बोरिंग एवं मोटर पंप का दावा अपनी
सुविधा अनुसार निर्धारित अवधि में
अलग-अलग तिथि को या एक ही तिथि को कर सकेंगे ।
बोरिंग गाड़ने के पूर्व, गाड़ने के दौरान एवं गाड़ने
के बाद जलश्राव होते हुए कृषक
स्थल का फोटोग्राफ लेंगे जिसे दावा समर्पण के समय पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य
होगा ।
मोटर पंप अधिष्ठापन करते हुए एवं पंप अधिष्ठापन
के उपरांत जलश्राव होते हुए का
फोटो पोर्टल पर अपलोड करना होगा ।
विभाग के प्रतिनिधियेां के साथ भौतिक सत्यापन
व गहराई मापने के पश्चात् ही कृषक
द्वारा मोटर पंप का अधिष्ठापन का कार्य कराया जाएगा व फोटो पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा ।
नलकूप में प्रयुक्त होने वाली सभी सामाग्रियों का देश में निर्मित होना व इनकी गुणवत्ता भारतीय मानकों के अनुसार होनी चाहिए।